ETV Bharat / crime

दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 1.5 करोड़ से ज्यादा का सोना, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:33 AM IST

दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने सोने की स्मगलिंग करने के मामले में 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो दुबई से आ रहे थे. जिनके पास से 4 किलो 78 ग्राम सोना बरामद किया है.

Delhi customs seized gold worth 1.5 corer at IGI airport
आईजीआई एयरपोर्ट

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने सोने की स्मगलिंग करने के मामले में दुबई से आए 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो 4 किलो 78 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर रहे थे.

पगड़ी में छुपा रखा था सोना

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब वह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर ली गई तलाशी में उनके पास से कुल 6 गोल्ड बार मिले, जो उन्होंने अपनी पगड़ी में छुपा रखे थे. बरामद हुए कुल 4 किलो 78 ग्राम सोने की कीमत 1.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पहले भी कर चुके सोने की स्मगलिंग

पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वह लोग पहले भी 4 किलो सोने की स्मगलिंग कर चुके हैं, जिस दौरान वह लोग कस्टम अधिकारियों से बचने में कामयाब हो गए थे और इसी चलते इस बार वह लोग फिर से सोने की स्मगलिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-कालीकट कस्टम ने जब्त किया 478 ग्राम सोना

कस्टम अधिकारियों ने तुरंत दोनों यात्रियों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया , वहीं बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने सोने की स्मगलिंग करने के मामले में दुबई से आए 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो 4 किलो 78 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर रहे थे.

पगड़ी में छुपा रखा था सोना

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब वह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर ली गई तलाशी में उनके पास से कुल 6 गोल्ड बार मिले, जो उन्होंने अपनी पगड़ी में छुपा रखे थे. बरामद हुए कुल 4 किलो 78 ग्राम सोने की कीमत 1.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पहले भी कर चुके सोने की स्मगलिंग

पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वह लोग पहले भी 4 किलो सोने की स्मगलिंग कर चुके हैं, जिस दौरान वह लोग कस्टम अधिकारियों से बचने में कामयाब हो गए थे और इसी चलते इस बार वह लोग फिर से सोने की स्मगलिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-कालीकट कस्टम ने जब्त किया 478 ग्राम सोना

कस्टम अधिकारियों ने तुरंत दोनों यात्रियों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया , वहीं बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.