नई दिल्ली: डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और 100 रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान विनोद थापा और विशु के रूप में की गई है. विनोद थापा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और वह हौजरानी में रहता है. दूसरा आरोपी विशु बिहार के बतिया जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह मालवीय नगर में रह रहा है.
डिफेंस कॉलोनी जाते समय लूटा
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पीएस डिफेंस कॉलोनी में सूचना दी कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है. लगभग 1:30 बजे जब वह लाला लाजपत राय मार्ग डिफेंस कॉलोनी की ओर जा रहा था. दो व्यक्ति आए और जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन और उसका पर्स लूट लिया. इसमें 500 रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस था. ऑटो चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंःएक फसल की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत
सीसीटीवी फुटेज का किया गया विश्लेषण
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई रणवीर, एएसआई मिथिलेश राय, कांस्टेबल कुंजीलाल और मान सिंह को शामिल किया गया. टीम ने लूटरों को खोजने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र की और उनका विश्लेषण किया. फुटेज के विश्लेषण करने के दौरान एक में कुछ तस्वीरें दिखाई दीं. टीम ने जानकारी एकत्र की और सभी पहलुओं में प्रयास किया. स्थानीय मुखबीर और कड़ी मेहनत के बाद दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.