ETV Bharat / crime

बाड़ा हिंदूराव इलाके में ई-रिक्शा चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज - चोरी का सीसीटीवी वीडियो

उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. पुलिस ने इसकी सूचना देने और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव (Bada Hindurao area) थाना इलाके के अंतर्गत हाथी खाना इलाके में एक ई-रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में (CCTV video of) कैद हो गई है. दो चोर पहले सड़क पर खड़े होकर आसपास के इलाके की रेकी करते हैं. उन दोनों ने देखा कि इस ई-रिक्शे को कोई लेने नहीं आ रहा है तो वह ताला तोड़कर ई-रिक्शा लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना की सूचना ई- रिक्शा चालक ने पुलिस में भी दी लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत‍ि ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस मामला दर्ज करने से कर रही आनाकानी :उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे लेकर इलाके के लोग परेशान हैं, इलाके में छोटी-छोटी वारदातों से लेकर बड़ी वारदातों को आसानी से अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. कई मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, जबकि कई बार मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि इलाके में पेट्रोलिंग की सख्त जरूरत है, पेट्रोलिंग बढ़ेगी तो आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी.

ई-रिक्शा चोरी का सीसीटीवी वीडियो


सूचना देने के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई : सोमवार को हुई इस चोरी के बाद सड़क पर वाहन खड़े करना भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा था, दो लड़के आए और सड़क पर घूमते हुए इलाके की रेकी की. काफी देर तक उन्होंने ई-रिक्शा को खड़े देखा और ई- रिक्शा के पास भी आकर देखा कि ताला लगा हुआ है. दोनों मौका मिलते ही ताला तोड़कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि चोरी भले ही ई-रिक्शा की है, लेकिन दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाले दिल्ली पुलिस इस तरह के छोटे मामलों में मामला दर्ज करने में क्यों आनाकानी करती है, जबकि घटना का वीडियो पुलिस के पास है और उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बिजनेसमैन दंपती की चाकू मारकर हत्या, नौकरानी पहुंची तो उसे भी मार डाला

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव (Bada Hindurao area) थाना इलाके के अंतर्गत हाथी खाना इलाके में एक ई-रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में (CCTV video of) कैद हो गई है. दो चोर पहले सड़क पर खड़े होकर आसपास के इलाके की रेकी करते हैं. उन दोनों ने देखा कि इस ई-रिक्शे को कोई लेने नहीं आ रहा है तो वह ताला तोड़कर ई-रिक्शा लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना की सूचना ई- रिक्शा चालक ने पुलिस में भी दी लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत‍ि ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस मामला दर्ज करने से कर रही आनाकानी :उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे लेकर इलाके के लोग परेशान हैं, इलाके में छोटी-छोटी वारदातों से लेकर बड़ी वारदातों को आसानी से अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. कई मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, जबकि कई बार मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि इलाके में पेट्रोलिंग की सख्त जरूरत है, पेट्रोलिंग बढ़ेगी तो आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी.

ई-रिक्शा चोरी का सीसीटीवी वीडियो


सूचना देने के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई : सोमवार को हुई इस चोरी के बाद सड़क पर वाहन खड़े करना भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा था, दो लड़के आए और सड़क पर घूमते हुए इलाके की रेकी की. काफी देर तक उन्होंने ई-रिक्शा को खड़े देखा और ई- रिक्शा के पास भी आकर देखा कि ताला लगा हुआ है. दोनों मौका मिलते ही ताला तोड़कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि चोरी भले ही ई-रिक्शा की है, लेकिन दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाले दिल्ली पुलिस इस तरह के छोटे मामलों में मामला दर्ज करने में क्यों आनाकानी करती है, जबकि घटना का वीडियो पुलिस के पास है और उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बिजनेसमैन दंपती की चाकू मारकर हत्या, नौकरानी पहुंची तो उसे भी मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.