नई दिल्लीः बंगाल के उत्तर 24 परगना के जीतपुर बॉर्डर पोस्ट के बीएसएफ (BSF) जवानों ने देह व्यापार में फंसी नाबालिग को छुड़ाकर उसकी मां के साथ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया.
दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार जीतपुर बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मानव तस्करों के चुंगल में फंस कर देह व्यापार कर रही बांग्लादेश की नाबालिग लड़की को छुड़ाया और पूछताछ के बाद बांग्लादेश वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः-BSF के जवानों ने 2 बांग्लादेशी महिलाओं को मानव तस्करों से बचाया
बीएसएफ द्वारा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को सद्भावना दिखाते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया.
इससे पहले बीएसएफ की रनघाट सीमा चौकी की टुकड़ी ने गुप्त सूचना के आधार पर मानव तस्करों से दो बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया था. जिन्हें ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था.