नई दिल्ली: साउथ बंगाल बॉर्डर पर बीएसएफ ने सोने की स्मगलिंग कर रहे एक तस्कर को पकड़ा है, जिसकी पहचान आलोक विश्वास के रूप में हुई है. इसके पास से बीएसएफ ने सोने के 15 बिस्किट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 86 लाख 54 हजार रुपये है.
1 किलो 749 ग्राम है सोने का वजन
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए सोने का वजन 1 किलो 749 ग्राम है, जिसे नॉर्थ परगना जिले के सुतिया बॉर्डर पोस्ट से स्मगल किया जा रहा था. पूछताछ में इस तस्कर ने बताया कि वह यह स्मगलिंग गोविंदों सरकार नाम के एक व्यक्ति के कहने पर करता है, जो उसी के गांव का रहने वाला है. इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि गोविंदो बांग्लादेश से सोना लाकर उसे देता था. वह भारत में सोना स्मगल करने के लिए अपने साले को वह सोना दे देता था. बीएसएफ ने पकड़े हुए सोने और स्मगलर को कस्टम के हवाले कर दिया है, ताकि वह मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर सके.