नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर (Baba Haridas Nagar) थाने की पुलिस ने चाकू से घायल कर 35 हजार कैश लूट के मामले (robbery case) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested ) कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और लूटी गई रकम में से 4,410 रुपये बरामद कर लिये हैं.
पुलिस को तीन मई को पीड़ित के द्वारा कॉल मिली. इसमें बताया गया कि चाकू मारकर 35 हजार लूट लिये गए हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें पीड़ित के इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने की बात पता चली. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वारदात वाले दिन, उसे ठेकेदार से सैलरी मिली थी, जिसे लेकर, वह नवीन प्लेस, शकरपुर रोड से देर शाम घर खैरा गांव के लिए निकला था. कुछ दूर जाने के बाद दो बाइक पर सवार चार लड़कों ने उनसे लूट की. इसका विरोध करने पर, आरोपियों ने, उसे चाकू से घायल कर 35 हजार रुपये कैश लूट लिये.
ये भी पढ़ें-Dwarka STF: ब्लाइंड हाउस बर्गलरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट किया. इस दौरान 8-9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई. सूत्रों से मिली जानकारी और संदिग्धों से पूछताछ से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से लूटी गई रकम में से 4,419 रुपये और एक बाइक बरामद कर ली गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.