नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर को शनिवार रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नजफगढ़ इलाके से चुराई गयी एक बाइक भी बरामद कर ली है. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार थाने के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुरेश ने अखरा, शकरपुर रोड पर संदिग्ध लग रहे बाइक सवार को आता देख रोकने की कोशिश की. आरोपी पुलिस को देखते ही वापस सब्जी मंडी की तरफ मुड़ कर तेजी से भागने लगा.
1 किलोमीटर तक पीछाकर पकड़ा
पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए 1 किलोमीटर तक उसका पीछा करने के बाद आरोपी को कृष्णा कॉलोनी के पास दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उस से भागने का कारण पूछा, तो वह कुछ बता नहीं पाया. जब पुलिस ने उस से बाइक के डाक्यूमेंट्स की मांग की, तो आरोपी के पास कोई भी डॉक्यूमेंट ना होने की वजह से दिखा नहीं पाया.
ये भी पढ़ें:-एएटीएस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
जीपनेट से निकाली डिटेल
पुलिस ने शक होने पर ज़िपनेट पर जब चेक किया, तो पाया कि बाइक नजफगढ़ से चुराई गई है. आरोपी की पहचान भरत के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई. जिसमें पुलिस को उस पर पहले से ही एक मामले के होने का पता चला. आगे पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.