ETV Bharat / crime

जींस कारोबारी के घर में घुसे अज्ञात लोग, मारपीट कर कैश ज्वेलरी ले जाने का आरोप - जींस कारोबारी पर हमला

उत्तर पूर्वी जिले के थाना वेलकम इलाके के न्यू जाफराबाद के रहने वाले जींस कारोबारी अनवर के घर देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Unknown attacked on jeans businessman in welcome area of Delhi
जींस कारोबारी के घर हमला
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के वेलकम इलाके में लगने वाले न्यू जाफराबाद में बीती देर रात अज्ञात लोगों ने जींस कारोबारी अनवर के घर धावा बोल दिया. जिसको लेकर आरोप है कि यह लोग मैन गेट तोड़कर घर में घुसे और अनवर, उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की. साथ ही घर से रखे कैश और ज्वेलरी ले गए. वहीं जाते-जाते यह लोग सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

जींस कारोबारी के घर अज्ञात लोगों ने हमला किया

रात के अंधेरे में अचानक से हुए हमले में अनवर के परिवार के कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पीड़ित अनवर ने आरोप लगाया कि हमलावर दक्षिणी जिले का स्पेशल स्टाफ था, जोकि गुंडों की शक्ल में आया था. इस हमले से अनवर का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें:-वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, मची सनसनी

जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी जिले के थाना वेलकम इलाके के न्यू जाफराबाद के रहने वाले अनवर जो कि पेशे से जींस के कारोबारी है. करीब 22 साल से न्यू जाफराबाद इलाके में रह रहे है. पीड़ित अनवर के अनुसार कल देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया, जिसमें अज्ञात लोगों ने अनवर के साथ उनके छोटे बच्चों और उनकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा.

हमले में बुरी तरह घायल

इस हमले में घायल अनवर का कहना है कि उनको अपने थाने की पुलिस से पता चला की जिन लोगों ने रात में हमला किया वो साउथ दिल्ली का स्पेशल स्टाफ था वहीं अनवर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो गलत है, तो पुलिस उनको अपने साथ ले जाती और वो पुलिस की पूरी तरह से सहयोग भी करते. लेकिन पुलिस की तरफ से हुए इस हमले में अनवर बुरी तरह घायल हो गए. अनवर का कहना है कि पुलिस ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: पुलिस थाने के सामने से बाइक चोरी, पुलिस एरिया के विवाद में उलझी

वहीं इस हमले के बाद जिले की पुलिस का कहना है कि वो किसी शाहरुख नाम के शख्स की तलाश में आई थी. जो कि साउथ दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर के एक मर्डर के मामले में फरार चल रहा था. वहीं साउथ दिल्ली पुलिस का यह कहना है कि अनवर को जो चोट आई है, वो उसने खुद से मारी है. फिलहाल थाना वेलकम पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

नई दिल्ली: यमुनापार के वेलकम इलाके में लगने वाले न्यू जाफराबाद में बीती देर रात अज्ञात लोगों ने जींस कारोबारी अनवर के घर धावा बोल दिया. जिसको लेकर आरोप है कि यह लोग मैन गेट तोड़कर घर में घुसे और अनवर, उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की. साथ ही घर से रखे कैश और ज्वेलरी ले गए. वहीं जाते-जाते यह लोग सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

जींस कारोबारी के घर अज्ञात लोगों ने हमला किया

रात के अंधेरे में अचानक से हुए हमले में अनवर के परिवार के कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पीड़ित अनवर ने आरोप लगाया कि हमलावर दक्षिणी जिले का स्पेशल स्टाफ था, जोकि गुंडों की शक्ल में आया था. इस हमले से अनवर का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें:-वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, मची सनसनी

जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी जिले के थाना वेलकम इलाके के न्यू जाफराबाद के रहने वाले अनवर जो कि पेशे से जींस के कारोबारी है. करीब 22 साल से न्यू जाफराबाद इलाके में रह रहे है. पीड़ित अनवर के अनुसार कल देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया, जिसमें अज्ञात लोगों ने अनवर के साथ उनके छोटे बच्चों और उनकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा.

हमले में बुरी तरह घायल

इस हमले में घायल अनवर का कहना है कि उनको अपने थाने की पुलिस से पता चला की जिन लोगों ने रात में हमला किया वो साउथ दिल्ली का स्पेशल स्टाफ था वहीं अनवर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो गलत है, तो पुलिस उनको अपने साथ ले जाती और वो पुलिस की पूरी तरह से सहयोग भी करते. लेकिन पुलिस की तरफ से हुए इस हमले में अनवर बुरी तरह घायल हो गए. अनवर का कहना है कि पुलिस ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: पुलिस थाने के सामने से बाइक चोरी, पुलिस एरिया के विवाद में उलझी

वहीं इस हमले के बाद जिले की पुलिस का कहना है कि वो किसी शाहरुख नाम के शख्स की तलाश में आई थी. जो कि साउथ दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर के एक मर्डर के मामले में फरार चल रहा था. वहीं साउथ दिल्ली पुलिस का यह कहना है कि अनवर को जो चोट आई है, वो उसने खुद से मारी है. फिलहाल थाना वेलकम पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.