नई दिल्ली : बाहरी जिले के रणहौला थाने की पुलिस टीम ने एक आदतन चोर (habitual thief) को गिरफ्तार किया है. सुमित उर्फ कालू नाम का ये शख्स दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर का रहने वाला है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इसके पास से चुराए गए 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. ये आदतन चोर है और इस पर पहले से चोरी और सेंधमारी के कई मामले दर्ज (Many cases of theft and burglary registered) हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने रणहौला थाने के 11 मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार, संगठित अपराध के तहत FIR
कोटला तिलंगपुर से हुई सुमित उर्फ कालू की गिरफ्तारी : डीसीपी ने बताया कि 10 सितंबर को रणहौला थाने की पुलिस को मिली शिकायत में शिकायतकर्ता राजकुमार यादव ने बताया कि किसी ने उसके घर से 2 मोबाइल फोन चुरा लिए हैं. पुलिस टीम ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके लिए एसीपी नांगलोई और एसएचओ रणहौला की देखरेख में एएसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल रविंदर, नेमिचंद और अन्य की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया और संदिग्ध के बारे में जानकारी विकसित करने में लगी थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोटला तिलंगपुर से आरोपी सुमित उर्फ कालू को दबोच लिया.
हो गया नशे का आदी : पूछताछ में उसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि पिता की मौत के बाद वो बुरी संगत में पड़ कर नशे का आदी हो गया. नश की जरूरतें पूरी करने लिए उसने चोरी और सेंधमारी जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. वह कई बार जेल भी जा चुका है. उसके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए. उसने अन्य चोरी और सेंधमारी की वारदातों का भी खुलासा किया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-बाहरी दिल्लीः एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चार वाहन चोर को भी पकड़ा