नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने एक बिजनेसमैन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के गिरफ्तारी से 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान अविनाश गुप्ता के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःEDMC मेयर ने CM को लिखा पत्र, 18+ लोगों का टीकाकरण करने की मांगी अनुमति
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 5 मई को लाजपत नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी हो रही है. इसमें बताया गया कि एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 47,000 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एसएचओ लाजपत नगर इंस्पेक्टर धर्मदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिजनेसमैन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक आइटम में डील करता है. बरामद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत 8 से 11 हजार रुपये के बीच में है. उसको वह 47 से 48 हजार रुपये में बेच रहा था. आरोपी सुखदेव विहार का रहने वाला है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.