नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिले के न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाना पुलिस ने कैब चालक से कार छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से छीनी हुई कार और एक युवक से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रब्बन के रूप में की गई है.
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि सुरेश नाम के युवक ने न्यू फ्रैन्ड्स कालोनी थाना पुलिस को कार लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि गुरुग्राम से दो युवकों ने जामिया नगर के लिए उसकी एक्सेंट कार बुक की. जामिया नगर में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास पहुंचने पर उसे पेशाब लगी थी.
इस दौरान चालक कार को किनारे खड़ी कर पेशाब करने चला गया तभी युवकों ने उसकी कार को लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि आरोपीयो ने उसके फोन से एक नंबर पर बात भी की थी। नंबर की शिनाख्त करने पर वह नंबर हापुड़ के रहने वाले बाबू खान का मिला. बाबू खान की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रब्बन को शाहीन बाग से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:-जैतपुर पुलिस ने चोरी के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने छीनी हुई कार को सड़क के किनारे लगाकर कार में ही सो रहे थे. पुलिस जांच में पाया गया हैं कि आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.