नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि युवक का नाम शाहरुख है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का कारण माना जा रहा है.
पुलिस को फिर बदमाशों की खुली चुनौती
वारदात के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबतक युवक का शव रोड पर ही लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. इस वारदात से साफ हो गया है कि एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. क्योंकि दिन के समय वारदात अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए।मुरादनगर का एरिया नेशनल हाईवे 58 से होता हुआ जुड़ता है, जहां काफी सुरक्षा रहती है. लेकिन उसके बावजूद बदमाश कैसे फरार हो गए? यह सवाल पुलिस के सामने भी है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चाचा-भतीजे के विवाद पर बीच-बचाव करना पड़ोसी को पड़ा भारी, गोली लगने से मौत
पुरानी चली आ रही है रंजिश
पुलिस को पता चला है कि जिस रंजिश में यह कत्ल हुआ है, वह रंजिश काफी पुरानी चली आ रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि मृतक शाहरुख पर तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं था. क्योंकि जानकारी के मुताबिक शाहरुख के अपराधिक रिकॉर्ड होने की सूचना है. इन्हीं सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. इलाके के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है.