नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 101 स्थित एक शराब के ठेके के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ युवकों ने हवा में अवैध हथियार से फायरिंग किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो युवकों ने पुलिस पार्टी पर भी जान से मारने की नियत से फायरिंग करके भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ही आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ लिया.
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव ठाकुर, अंगद यादव, बोबी सागर और मनदीप हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आरोपियों को गाजियाबाद सेक्टर 101 शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से 1 अवैध रिवाल्वर, 7 खोखा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: हवा में फायरिंग करने वाला युवक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा का क्या है कहना
इस को लेकर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने शराब के ठेके के पास अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की. वहीं जब मौके पर पहुंची पुलिस के जरिए जब अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो अभियुक्तों ने पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की.
पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 307/34 आईपीसी व धारा 3/25 आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी और जानकारी की जा रही है.