नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में पुलिस थाने से 300 मीटर दूर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर कार और 7 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. चार हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल लेकफोरेस्ट शराब कंपनी L-1 कर्मी बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था. तभी कार रूकते ही चार युवक आए और एक युवक के हाथ में पत्थर था. जिसने चालक जितेंद्र राणा को डराया और हाथ से चाबी छीन ली. चार बदमाशों में एक युवक पर हथियार था. उसने डराने के लिए हवा में फायरिंग की. उसके बाद कैश्यिर को कार से बाहर निकाला और फिर चारों बदमाश कार और 7 लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 17/18 थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.