नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पर सीएमएस कंपनी जो कि एटीएम में पैसा डालने का काम करती है, उसके एक कर्मचारी ने 22 मार्च 2021 को एटीएम से धोखाधड़ी करके करीब 26 लाख रुपये निकाले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
इस मामले की जांच करते हुए थाना पुलिस ने गाजियाबाद के खोड़ा के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन की निशानदेही पर पुलिस ने 18 लाख से अधिक नगद और 1 दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम बरामद किए हैं. पुलिस ने जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनका एक साथी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए अभियुक्तों में सूरज कुमार और विपेंद्र कुमार है.
ये भी पढ़ें:-एटीएम कार्ड इस्तेमाल करना नहीं आता है तो हो जाएं सावधान !
एडिशनल डीसीपी नोएडा का क्या है कहना
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त एटीएम कार्डो का प्रयोग कर धोखाधडी करके एटीएम से रुपये निकालते हैं. सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर हैं, जिनका काम एटीएम मशीनों में रुपये डालने का है. इन लोगों ने 22 मार्च 2021 को फ्रॉड करके विभिन्न खातों से 26 लाख 63 हजार 500 रुपये ट्रांसफर करके धोखाधड़ी से निकाल लिए थे.