नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के 21ए स्थित स्टेडियम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. स्टेडियम के गार्ड ने शव को देखते ही मामले की सूचना पुलिस को दी थी.
कर्ज के लिए की थी आत्महत्या
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें मृतक भारी कर्ज के चलते आत्महत्या करने की बात कही गई है. सुसाइड करने वाले की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है, जो निठारी में रहता था और मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था.
क्या था लिखा था पत्र में
मृतक राहुल के पास मिले पत्र में लिखा है कि मैं पूरे होश में यह पत्र लिख रहा हूं. मेरे ऊपर कुछ लोगों का कर्ज है, जिसे समय पर नहीं दे पा रहा था.
राहुल ने लिखा है कि मेरा मोबाइल फोन एप्पल आई फोन 6एस जयदीप अम्बावत के पास है. वह पेशे से वकील है और मुझे मैसेज और कॉल कर मारने पीटने की धमकी देता था और रोज परेशान करता था.
कुलदीप अम्बावत से मैने दस हजार रुपये लिये थे, मगर मैंने उसे लगभग 12 हजार रुपये वापस किये थे, मगर वो रोज पैसे मांगता था और मुझे जगह-जगह बेइज्जत करता था.
मैं अपनी मां और पापा का कोई भी सपना इस जिंदगी में पूरा नहीं कर पाया, इसके लिए मैं अपनी मां से माफी मांगता हूं और भगवान से प्रार्थना करूंगा कि मुझे दोबारा मेरी मां का बेटा बनाकर भेजे.
पत्र में आगे लिखा है कि मेरी चिता को आग मेरा छोटा भाई लगाए. बड़ा भाई मेरी चिता को आग और हाथ भी न लगाए. अगर समय से वो अपनी जिम्मेदारियों निभाता तो शायद आज ये दिन नहीं आता.