नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन भानु गुट पिछले 51 दिनों से लगातार नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहा है. इसी दौरान किसानों द्वारा आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का जन्मदिन मनाया गया. जिसे भानु गुट के कार्यकर्ता द्वारा चिल्ला बॉर्डर पर मनाया गया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई में जिस दिन जीत होगी वही सबसे अच्छा समय होगा और तभी जन्मदिन की खुशी होगी. अगर सरकार अब भी कानून को वापस नहीं लेती है तो आने वाली 26 जनवरी को किसान अपनी ताकत का अंदाजा सरकार को करा कर रहेंगे.
युवा किसान एकजुट हों
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अपने जन्मदिन पर देश और प्रदेश के सभी युवा किसान साथियों से यह आह्वान करूंगा कि सरकार को अपनी ताकत दिखाने और अपनी बात मनवाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. आगामी 23 जनवरी तक देश और प्रदेश के युवा चिल्ला बॉर्डर पर भारी संख्या में एकत्र हों ताकि सरकार को अपनी ताकत का एहसास किसान करा सकें और मजबूती के साथ सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को खत्म करा सकें. उन्होंने कहा कि जन्मदिन की सबसे बड़ी सौगात मेरे लिए तब होगी जब मेरे द्वारा लड़ी जा रही किसानों की लड़ाई हमारे हक में होगी.
भाई की पुण्यतिथि भी चिल्ला बॉर्डर पर मनाएंगे
ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई और किसानों के लिए हमेशा खड़ा रहने वाले मेरे खुद के बड़े भाई ने 3 वर्ष पूर्व आत्महत्या की. उसकी पुण्यतिथि हम यहीं चिल्ला बॉर्डर पर मनाएंगे. मुझे जन्मदिन की खुशी केक काटने की खुशी नहीं है. खुशी तब होगी जब हमारे देश के किसानों की लड़ाई सफल होगी और सरकार हमारी मांगें मान लेगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिले स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, जिसे प्रशासन रोकने का काम कर रहा है. जिसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. आगामी 26 जनवरी को भारी संख्या में एकत्र होकर दिल्ली पूरी ताकत से कूच करेंगे.