नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: फिल्म सिटी बनाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर तत्काल अमल करते हुए यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर-21 में 1000 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है. इसका प्रस्ताव बनाकर रविवार को शासन को भेज भी दिया गया. प्रस्ताव में यमुना प्राधिकरण सिटी की तमाम खूबियां भी बताई गई हैं.
ग्रेटर नोएडा में भी जल्द बनेगी फिल्म सिटी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सोमवार प्रस्ताव भेजा जाएगा. नाइट सफारी की करीब 550 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. नोएडा प्राधिकरण भी प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है.
मंगलवार को लखनऊ में होगी उच्चस्तरीय बैठक
तीनों प्राधिकरणों में से किसके क्षेत्र में फिल्म सिटी बनेगी, यह मंगलवार को लखनऊ में प्रस्तावित उच्चस्तरीय बैठक में तय होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद जिले में फिल्म सिटी बसाने की कवायद और तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण से प्रस्ताव मांगा था. इसके बाद तीनों प्राधिकरण हरकत में आ गये.
यमुना प्राधिकरण ने 1000 एकड़ जमीन का भेजा प्रस्ताव
यमुना प्राधिकरण ने प्रस्ताव में कहा है कि फिल्म सिटी के लिए जमीन औद्योगिक दर पर आवंटित की जाएगी. फिल्म स्टूडियो के हिसाब से जमीन आवंटन को छह श्रेणी में बांटा गया है. कुल 1000 एकड़ जमीन में से 780 एकड़ एरिया में औद्योगिक और 220 एकड़ एरिया में व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति होगी. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने फिल्म सिटी का प्रस्ताव रविवार को ही शासन को भेज देने की पुष्टि की है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी 550 एकड़ जमीन का भेजा प्रस्ताव
ग्रेनो प्राधिकरण ने पूर्व में गौतमबुद्ध विवि. के पास प्रस्तावित नाइट सफारी की 550 एकड़ जमीन को फिल्म सिटी के लिए तय किया है. जीबीयू के पास नाइट सफारी बनाने की योजना बहुत समय से कागजों में है, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब तक धरातल पर नहीं आ सका है. मुख्यमंत्री के फैसले के बाद अब ग्रेनो प्राधिकरण ने इस जमीन पर फिल्म सिटी बसाने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा एयरपोर्ट से छह किमी. दूर है.
यमुना प्राधिकरण ने जिस जगह फिल्म सिटी प्रस्तावित की है, वहां से नोएडा एयरपोर्ट छह किलोमीटर पर स्थित होगा. यह सेक्टर-21 यमुना एक्सप्रेसवे के पास भी स्थित है. लोकेशन के लिहाज से यह बहुत बेहतर सेक्टर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है.