नई दिल्ली/नोएडा: गुरु द्रोणाचार्य की कर्मभूमि कहे जाने वाले दनकौर कस्बे में द्रोण मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. विवार को मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें कई कैटेगरी में पहलवानों ने कुश्ती में भाग लिया. पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया, लेकिन सभी कुश्तियां बराबरी पर ही रहीं.
दनकौर कस्बे में चल रहे द्रोण मेले में रविवार को पहली बार मेट पर कुश्ती का आयोजन किया गया. इस कुश्ती में 50 से 57 किलो और 57 से 60 किलो वजन की कैटगरी के पहलवानों ने भाग लिया. द्रोण मंदिर परिसर में दोपहर से ही कुश्ती लड़ने आने वाले पहलवानों का वजन करना शुरू किया गया. जिले समेत दिल्ली व हरियाणा के नामी अखाड़ों से पहलवानों ने कुश्ती लड़ी.
प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि कुश्ती में पहलवानों ने पूरा दमखम दिखाया, लेकिन सभी कुश्ती बराबरी पर रहीं. वहीं, कुश्ती के बीच बारिश आने के कारण आगे की कुश्ती नहीं हो सकी. बाकी बचे पहलवानों को भी बराबर इनाम दिया गया. कुश्ती देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में भीड़ पहुंची. इस दौरान हरशरण पंडित, अजय भाटी, राकेश गर्ग, सुशील बाबा, गौरव नागर, सौरव नागर, नरेंद्र सभासद, हरिदत्त शर्मा व राजू आदि मौजूद रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप