नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के तिगड़ी गांव में हुए हादसे में मारे गए बच्चे के परिजनों ने आज हाथ में फोटो लेकर विरोध किया. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रमीणोंं ने प्रदर्शन किया.
पुरुष और महिलाओं ने हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बच्चे की मौत व एक व्यक्ति के घायल होने के मामले में कलेक्ट्रेट का घेराव किया. साथ ही आर्थिक मदद ना मिलने से लोग काफी नाराज दिखे. गौरतलब है कि 3 दिन पहले बिसरख के तिगड़ी गांव में हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
तीन दिन पहले हुआ था हादसा
तीन दिन पहले गांव में बिजली की तार टूटकर गिर गई थी. इसमें दो लोग झुलस गए थे. इसमें एक सात वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी तो वहीं एक व्यक्ति अभी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. मृतक और घायल के परिजन आज आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग है कि प्रशासन पीड़ितों की आर्थिक मदद करे और घायल व्यक्ति का इलाज करवाया जाए.