नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस टू में एक महिला जिसकी उम्र 31 साल है, उसने पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. स्थानीय लोगों और चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझायी. महिला का यथार्थ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराया गया. प्राथमिक उपचार करने के पश्चात यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली हेतु रेफर किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा 20 फरवरी को थाना फेस-2 पर तहरीर दी गई, जिसमें कहा गया कि गांव के ही सुमित और नीरज दोनों युवक महिला के संबंध में गांव में इधर-उधर की बातें कर बदनाम करने का काम कर रहे हैं. मामले की जांच की गई तो सुमित पीड़िता का देवर है. वहीं, नीरज की पत्नी द्वारा भी गांव के कुछ लोगों के साथ तहरीर दी गई थी कि पीड़ित महिला द्वारा लोगों से काफी उधार लिया गया है, जब लोगों द्वारा पैसा मांगा जाता है तो उल्टे सीधे आरोप लगाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: बाइक से लूटते थे मोबाइल, नोएडा में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मामले की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी कि इसी बीच महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. पूरे मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल जोन को सौंपी गई है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ए