ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर 18 में पार्किंग विवाद को लेकर महिला से मारपीट, बाउंसर गिरफ्तार - नोएडा ताजा समाचार

नोएडा सेक्टर 18 में पार्किंग विवाद को लेकर महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो बाउंसर को गिरफ्तार किया है.

parking dispute noida sector 18
पार्किंग विवाद को लेकर महिला से मारपीट
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 18 अस्थायी पार्किंग को खत्म किए जाने के बाद से पार्किंग को लेकर रोजाना झगड़े और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां पार्किंग के दो बाउंसर को महिला की कार में तोड़फोड़ करने और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पार्किंग विवाद को लेकर महिला से मारपीट

पुलिस ने मामले में छेड़छाड़, मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल पीड़ित अन्नू ने बताया कि वो दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रहती हैं, जो सेक्टर 18 किसी काम से गईं थी. सड़क किनारे कार खड़ी थी जिसके बाद मल्टी लेवल कार पार्किंग के कर्मचारी उनकी कार ले गए. उन्होंने देखा कि कार टो कर ले जाने से कार में स्क्रैच आ गई थी. जिसका उन्होंने विरोध किया तो पार्किंग के बाउंसर ने मारपीट की, साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


दो आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद महिला का मेडिकल कराया गया है. जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले शिवम शर्मा और कानपुर के रहने वाले शिवम बाजपेई के रूप में की गई है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 323, 504, 427, 506 और 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 18 अस्थायी पार्किंग को खत्म किए जाने के बाद से पार्किंग को लेकर रोजाना झगड़े और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां पार्किंग के दो बाउंसर को महिला की कार में तोड़फोड़ करने और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पार्किंग विवाद को लेकर महिला से मारपीट

पुलिस ने मामले में छेड़छाड़, मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल पीड़ित अन्नू ने बताया कि वो दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रहती हैं, जो सेक्टर 18 किसी काम से गईं थी. सड़क किनारे कार खड़ी थी जिसके बाद मल्टी लेवल कार पार्किंग के कर्मचारी उनकी कार ले गए. उन्होंने देखा कि कार टो कर ले जाने से कार में स्क्रैच आ गई थी. जिसका उन्होंने विरोध किया तो पार्किंग के बाउंसर ने मारपीट की, साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


दो आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद महिला का मेडिकल कराया गया है. जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले शिवम शर्मा और कानपुर के रहने वाले शिवम बाजपेई के रूप में की गई है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 323, 504, 427, 506 और 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.