नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से रिश्ते को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की पत्नी ने ही उसकी हत्या करवा दी. इसकी वजह महिला के नाजायज संबंध बताए जा रहे हैं.
ये था मामला
- ग्रेटर नोएडा पुलिस को 28 अप्रैल बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास से फोर्ड फिगो कार में एक व्यक्ति की लाश मिली.
- लाश की पहचान रूपेन्द्र सिंह चन्देल के रूप में की गई. रुपेंद्र एक कंपनी में सेल्स मैनेजर का काम करते थे.
- मृतक रूपेंद्र सिंह चंदेल की पत्नी अमृता के साथ अभियुक्त ओमवीर के अवैध संबंध थे.
- रूपेंद्र के आफिस जाने के बाद ओमवीर अमृता से मिलने उसके घर जाता था. जब इस बात का रूपेंद्र को पता चला तो उसने इस संबंध का विरोध किया.
- पति के बाधा बनने पर अमृता चन्देल उसको अपने रास्ते से हटाना चाहती थी. उसने अपने प्रेमी ओमवीर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई.
- इस काम के लिए उसने प्रेमी ओमवीर को अपने जेवर बेचकर तीन लाख रुपये देने का वादा किया था.
- ओमवीर ने सुमित व भूले के साथ मिलकर 28 अप्रैल की दोपहर गौड़ सिटी के सामने स्थित पुराना हैबतपुर के सर्विस रोड पर चलती गाड़ी में रुपेन्द्र सिंह चन्देल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. इस वारदात में महिला का प्रेमी ओमवीर भी शामिल है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए 32 बोर पिस्टल और 04 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं. वहीं इस पूरे कत्ल की मास्टरमाइंड अमृता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.