नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जनपद में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का (UP Assembly Election 2022) मतदान पहले चरण में 10 फरवरी को होना है. सभी पार्टी के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ अपने अपने दावे जनता के सामने प्रस्तुत करने में लगे हैं. दादरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने स्थानीय मुद्दों पर वोट मांगने की बात कही.
राजकुमार भाटी ने बताया कि कंपनियों के बाहर बोर्ड लगे हैं कि दाे साै किलोमीटर तक के बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा, जिसे हम सत्ता में आते ही हटाएंगे. क्षेत्र की फ्रीहोल्ड कालोनियों को नियमित किया जाएगा. कुछ फ्लैट बायर्स ऐसे हैं जो पैसे देने के बावजूद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है, उसे पूरा कराया जाएगा. मेंटेनेंस और बिजली के नाम पर जो लूटपाट की जा रही है, उसे खत्म किया जाएगा. क्षेत्र में बड़ा पार्क बनवाने के साथ ही सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल खुलवाएं जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'
पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के मुआवजा के मामले अटके पड़े हैं, उसे भी दूर किया जाएगा. राजकुमार भाटी ने कहा कि बीजेपी सरकार गुजरात मॉडल के नाम पर आई थी, जहां अपने ही बनाए नियमों का पालन नहीं कर रही है. दादरी से सपा-रालोद के प्रत्याशी राजकुमार भाटी (SP-RLD candidate Rajkumar Bhati from Dadri) ने कहा कि जिले में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है लेकिन उनके बच्चों की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. सपा सरकार बनने पर किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा व सभी को रोजगार दिलाने की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में काशी-मथुरा के बाद हज हाउस की एंट्री
क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) एरिया में जिन गांव में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें सरकार ने शहर घोषित कर दिया है क्योंकि वहां के लोगों को मुआवजा नहीं दिया जाए. इसका हम विरोध करेंगे और उन्हें मुआवजा दिलाने का काम करेंगे.