नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो के शाहबेरी में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है. इलाके के लोग चंदा इकट्ठा कर मजदूरों की मदद से पानी निकलवाने का काम कर रहे हैं. जलभराव के कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद शाहबेरी की हालत खराब
शाहबेरी संघर्ष समिति के प्रभारी मुकुल त्यागी ने बताया कि शाहबेरी में बारिश के बाद हालत बहुत खराब हैं. लोगों ने पैसे इकट्ठा कर यहां से पानी निकलवाया है, प्रशासन यहां आने को तैयार नहीं है. फोन करने पर उन्होंने कहा कि ये काम बिल्डर से करवाएं. ऐसे में सुविधाओं के नाम पर अथॉरिटी हाथ खड़े कर देती है और मकान तोड़ने के लिए तैयार है.
बता दें जिला प्रशासन ने शाहबेरी की कमज़ोर और अवैध इमारतों को डायनामाइट से ध्वस्त करने की बात की. जिसके बाद से लगातार शाहबेरी के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. साथ ही यहां के लोग योगी सरकार से कॉलोनी को रेग्युलरायज़ करने की मांग कर रहे हैं.