नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा में बारिश की शुरुआत होते ही सड़कों पर पानी भर गया. जिसने ग्रेटर नोएडा प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे को इंडस्ट्रियल एरिया कहा जाता है और हजारों की संख्या में व्यापारी हर रोज यहां आते हैं. लेकिन सड़कों पर गड्ढों और गंदे पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि यूपी का शो विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी नई-नई योजनाएं लाती हैं और सड़कों की मरम्मत की बात करती हैं लेकिन सूरजपुर में हकीकत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दावों से उलट है.
जलभराव से परेशान व्यापारी
ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन और अथॉरिटी के ज्यादातर अधिकारी सूरजपुर क्षेत्र से ही गुजरते हैं, लेकिन फिर भी इस जगह को नजर अंदाज कर रहे हैं. सड़कों की हालत काफी खराब हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय दुकानदार और व्यापारियों का कहना है कि अभी तो बारिश शुरू हुई है. अभी जब बारिश की रफ्तार तेज होगी तो यहां के हालात क्या होंगे. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस जगह पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है, ना ही कभी भी यहां पर गड्ढों और सड़कों की मरम्मत की जाती है.