नई दिल्ली/नोएडा : आम जनता का नेतृत्व करने वाले और अपने आप को जनता का हितैषी कहने वाले जब नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि कहां तक नियम का पालन हो रहा होगा. ऐसा की कुछ देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद इंद्र प्रधान की कार रैली निकली गई. कार रैली में जहां एक तरफ यातायात के नियमों को ताक पर रखा गया. वहीं दूसरी तरफ उनके स्वागत में कोरोना महामारी के प्रोटोकाल की भी धज्जियां पूरी तरह से उड़ाई गई. नियमों का पालन कराने वाली पुलिस सभी जगहों से नदारद थी. सपा नेताओं की कार रैली और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नियमों को तोड़ने का जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. जब नेता बनने के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला के अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने रैली निकाली. यह रैली जनता के परेशानी का सबब बन गई. रैली का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया, जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार कमर कस रही है तो वही दूसरी ओर कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 प्रोटोकॉल और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में रह रहे अफगानियों के नहीं थम रहे आंसू, सुनिए उनकी आपबीती
गौतमबुद्ध नगर जिले में सपा के नए जिला अध्यक्ष चुने जाने पर इंदर प्रधान ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जिसके बाद उनके स्वागत में कार रैली निकली गई, जिसका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंहगी गाड़ियों पर लगे हूटर और चलती गाड़ियों की छत पर खड़े शोर-शराबा करने कर रहे सपा के कार्यकर्ता जमकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे है. न तो सोशल डिस्टेनसिंग नजर आ रही है और न ही किसी ने मास्क पहन रखा है. कार की छत पर चढ़े कार्यकर्ताओं ने यातायात के नियमों को जैसे ताक पर ही रख दिया हो. कई किलोमीटर रैली के दौरान पुलिस कही भी नजर नहीं आई.
यह भी पढ़ें:- देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान