नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के कासना इलाके में बस डिपो पर यूपी सरकार की ओर से सस्ते फेस मास्क उपलब्ध कराएं जा रहे है. इसी कड़ी में कासना बस डिपो पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए किफायती दामों पर फेस मास्क बेचे जा रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.
डिपो पर उपलब्ध रहेंगे फेस मास्क
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से बस यात्रियों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव करने के लिए विभाग की ओर से सभी बस स्टॉप पर फेस मास्क दिए जा रहे हैं. खास बात ये है कि ये मास्क नो प्रॉफिट नो लॉस पर बस यात्रियों को दिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लगभग 100 बस डिपो पर किओस्क लगाकर सभी बस यात्रियों को मास्क बेचे जा रहे हैं. यात्री खुद-ब-खुद फेस मास्क खरीदने कियोस्क पर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस को देखते हुए उठाया गया कदम
कासना बस डिपो पर भी एक कियोस्क लगाया गया है. जहां लाइन लगाकर यात्री मास्क खरीदते दिखाई दिए. प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए बस स्टॉप पर किओस्क लगाकर मास्क बेचे जा रहे हैं. मास्क का दाम ₹6 प्रति मास्क रखा गया है. बस यात्री जिनके पास मास्क नहीं होता है, वो खुद इस कियोस्क पर आकर फेस मास्क खरीद रहे हैं.
100 से अधिक बस डिपो पर लगाये गए कियोस्क
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में 50,000 से अधिक संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों को यात्रा के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मास्क 100 बस डिपो पर दिए जा रहे है.