नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के स्टांप और पंजीयन राज्य मंत्री राजेंद्र जायसवाल नोएडा के सेक्टर 33 स्ठित रजिस्ट्री विभाग पहुंचकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में रजिस्ट्री नहीं होने को लेकर शिकायत मिल रही ऐसे में उन्होंने बिल्डर से बात कर समाधान करने की बात कही. राज्य मंत्री ने बताया कि बिल्डर अगर 31 जुलाई तक रजिस्ट्री कराते हैं तो जीरो पीरियड का लाभ दिया जाएगा.
डिजिटल होगा रजिस्ट्री विभाग
राज्यमंत्री राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि रजिस्ट्री विभाग को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है. इसके अलावा रजिस्ट्री विभाग के रिकॉर्ड रूम का भी डिजिटलाइजेशन किया जायेगा. यूपी के तीन जिलों में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. बाकी सभी अन्य जनपदों में भी इसे लागू कर दिया जायेगा. आने वाले तीन वर्षों में इसको पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा जहां पर रजिस्ट्री पूरी तरीके से डिजिटल होगा.
एक पन्ने में रजिस्ट्री डिटेल
राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्री के डाक्यूमेंट्स में अब महज एक पन्ने की जरूरत होगी, जिसमें क्रेता और विक्रेता की डिटेल होगी. बार-बार रजिस्ट्री विभाग में मोटी फाइलों को ले जाकर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सारी सुविधाओं को डिजिटल किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निबंधन विभाग रजिस्ट्री शुल्क भी अब ऑनलाइन कर दिया गया है.