नई दिल्ली: कांग्रेस ने यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमीन तलाशना शुरू कर दी है. नोएडा सेक्टर 33 में किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिनेश गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वार्ता के दौरान उन्होंने PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि PM मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस किसानों के मन की बात करेगी.
' प्रियंका के नेतृत्व में किसानों की आवाज कर रहे बुलंद'
किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिनेश गुर्जर ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में किसानों की आवाज बुलंद की जा रही है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को बिजली के बिल चार गुना दिए जा रहे हैं, फसल का दाम नहीं मिल रहा, फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इसलिए किसानों के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लड़ेगा.
किसान जन जागरण अभियान
उन्होंने कहा कि किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है. गांव, तहसील, कस्बों और ब्लॉक स्तर पर किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी. यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में न बसपा और न सपा के कार्यकर्ता जमीन पर उतरने की हिम्मत कर रहा और किसानों के हक में लड़ाई लड़ने को तैयार है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ तहसील, ब्लॉक और गांव स्तर पर BJP के सांसद और विधायकों का घेराव करेंगे.
साल 2022 की तैयारी तेज
हालांकि उन्होंने साल 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सवाल पर कहा कि फिलहाल कांग्रेस पार्टी चाहती है कि यूपी में किसानों की आत्महत्या पर कैसे अंकुश लगाया जाए उसकी लड़ाई लड़ रही है. बिजली के दम कम हो, आवारा पशुओं से किसानों को निजात मिले इस पर कांग्रेस पार्टी काम कर रही है.