नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड-19 के संबंध में डॉक्टर और नर्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. कोविड-19 से जुड़े डॉक्टर और नर्स बिना बताए जॉब छोड़ने के संबंध में FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में चल रही बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं.
डॉक्टर-नर्स पर होगी FIR दर्ज़
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग ने गौतमबुद्ध नगर के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शारदा अस्पताल के 4 डॉक्टर के जॉब छोड़ने और 40 नर्सों द्वारा बिना बताए जॉब छोड़कर चले जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बैठक में गौतमबुद्ध नगर कोविड 19 के नोडल अधिकारी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बिना बताए डॉक्टर-नर्स ने छोड़ी नौकरी
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर और नर्स बिना सूचना के ही नौकरी छोड़कर चले गए. जहां एक तरफ कोरोना काल में डॉक्टरों की कमी है. वहीं दूसरी तरफ बिना बताए नौकरी छोड़े जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.