नई दिल्ली/नोएडा: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट अपने आप को पूरी तरह से अलर्ट पर रखे हुए हैं. हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को चेक करने का काम किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज एसएसटी टीम वन और थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 21a स्थिति स्टेडियम के पास से एक संदिग्ध कार को रोका गया और उसकी जांच की गई तो उसके अंदर से करीब 500000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वाहन चालक द्वारा कार में रखे पैसे के संबंध में कोई दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नहीं की, जिसके चलते पैसे को सीज किया गया और इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई है. जिसकी वह जांच करने में लगा हुआ है.
इसी अभियान के तहत आज नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एसएसटी टीम के सहयोग से एक कार के अंदर से करीब 5 लाख रुपये बरामद किया गया है.
पढ़ें: नोएडा में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 20 मोटरसाइकिल बरामद
चुनाव के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा कार से करीब 5 लाख रुपये बरामद किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस व एसएसटी टीम-1 (स्थैतिक निगरानी दल) द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र सेक्टर 24 के अंतर्गत स्टेडियम सेक्टर 21ए के पास से किया सेल्ट्रोज गाडी में सवार वरूण पुत्र सुखदेव कुमार निवासी सेक्टर 12 गौतमबुद्धनगर के पास से 4,96,000 रुपए बरामद किए गए है, जो कि बैग में ले जा रहे थे, जिनके संबंध में वरूण कुमार द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका। संपत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.