नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में देर रात अपने घर लौट रहे एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत दादरी के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि ये घटना दादरी कस्बे में जीटी रोड पर स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के पास घटी. मृतक का नाम नरेश बताया जा रहा है.