ETV Bharat / city

नोएडा में देवरिया और उन्नाव से गांजा लाकर बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

नोएडा में गांजा तस्करों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं को, इस मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाए उन्नाव और देवरिया की रहने वाली बताई जा रही हैं.

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:25 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली/ नोएडा: उन्नाव और देवरिया से नोएडा में गांजा लाकर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिल ने दो महिलाओं को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गांजा बेचने वाली महिलाओं के ग्राहक कंपनियों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दोनों महिलाओं को थाना क्षेत्र के होजरी कांप्लेक्स एरिया से गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से पुलिस ने अवैध गांजे के साथ रोल पाइप और सीलिंग पाइप के साथ नगदी भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, महिलाएं बाहर से गांजा लाकर क्षेत्र में बिक्री करने का कारोबार काफी समय से कर रही थीं.

गिरफ्तार की गई महिलाओं में जनपद उन्नाव निवासी रानी और देवरिया निवासी सुमन शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 5 किलो 100 ग्राम गांजा और 16 रोल पाइप बरामद किए. साथ ही 40 सीलिंग पेपर और गांजा बेचने के बाद कमाए गए 24 हजार 635 रुपये नगद बरामद किए.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया, महिलाओं द्वारा गैर प्रांतों से अवैध रूप से गाजा ले आने का काम किया जाता है, जो पूछताछ में सामने आया है. दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. गांजा सप्लाई का काम इनके द्वारा किन-किन स्थानों पर और किया जाता है, इसकी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली/ नोएडा: उन्नाव और देवरिया से नोएडा में गांजा लाकर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिल ने दो महिलाओं को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गांजा बेचने वाली महिलाओं के ग्राहक कंपनियों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दोनों महिलाओं को थाना क्षेत्र के होजरी कांप्लेक्स एरिया से गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से पुलिस ने अवैध गांजे के साथ रोल पाइप और सीलिंग पाइप के साथ नगदी भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, महिलाएं बाहर से गांजा लाकर क्षेत्र में बिक्री करने का कारोबार काफी समय से कर रही थीं.

गिरफ्तार की गई महिलाओं में जनपद उन्नाव निवासी रानी और देवरिया निवासी सुमन शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 5 किलो 100 ग्राम गांजा और 16 रोल पाइप बरामद किए. साथ ही 40 सीलिंग पेपर और गांजा बेचने के बाद कमाए गए 24 हजार 635 रुपये नगद बरामद किए.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया, महिलाओं द्वारा गैर प्रांतों से अवैध रूप से गाजा ले आने का काम किया जाता है, जो पूछताछ में सामने आया है. दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. गांजा सप्लाई का काम इनके द्वारा किन-किन स्थानों पर और किया जाता है, इसकी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: Noida: महिला के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.