नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर 20- 20 हजार रूपए का इनाम घोषित था. पकड़े गए बदमाश ग्रेटर नोएडा में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी पहले जेल जा चुके थे और जेल से छूटने बाद फिर से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कई मुकदमे हैं दर्ज
बदमाश पिछले कई सालों से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के आसपास लोगों से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि अपराधियों को नटो की मढैया के पास से गिरफ्तार किया गया. इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं.