नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा दो पुलिस ने चेकिंग के दौरान डोमिनोज गोल चक्कर के पास से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के 4000 अमेरिकी डॉलर बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
बीते दिनों सेक्टर अल्फा वन के एक बंद मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और वहां से 6400 अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गए. थाना बीटा दो पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी के 4000 अमेरिकी डॉलर बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया.
बीते दिनों बीटा दो थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा वन के एक बंद मकान से 6400 अमेरिकी डॉलर चोरी हो गए थे. इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. आरोपियों का पहचान इटावा निवासी अनवर अली व कासगंज निवासी राकेश उपाध्याय के रूप में हुई है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
जेवर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जेवर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित है और उसके पास से एक तमंचा, बाइक व कारतूस बरामद किए गए हैं. 1 सितंबर को नीमका गांव में चौपाल पर नागेश उर्फ बिल्लोरी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें से दो बदमाशों को पुलिस ने 1 दिन पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बुधवार को जेवर पुलिस आदर्श नगर यमुना एक्सप्रेस-वे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा. जवाबी फायरिंग में मथुरा निवासी दिलीप बदमाश के पैर में गोली लगी. बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप