नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई और अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को देखा, संदेह के आधार पर स्कूटी सवार दोनों युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली. जिस पर उनके पास से तमंचा बरामद हुआ. पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो अवैध रूप से रखा हुआ गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
तमंचा और गांजे के साथ दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 2 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा, एक स्कूटी व अवैध हथियार बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में सूरज 2018 में धारा 302 के मामले में जेल जा चुका है.
तस्करी की फिराक में थे आरोपी
अवैध गांजा और तमंचे के साथ गिरफ्तार दो युवकों के संबंध में थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर है. इनके द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूमा जा रहा था, इसी दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई. पकड़े गए आरोपी में सूरज पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है. दोनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.