नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के डर से नोएडा के दो स्कूल एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि दिल्ली के पॉजिटिव पाए छात्र के संपर्क में रहे सभी बच्चों और बड़ों का टेस्ट कर लिया गया है, जांच की रिपोर्ट 2 से 3 घंटों में आ जाएगी.
स्कूल को किया जा रहा सैनिटाइज
CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने सभी पेरेंट्स को मेल भेजकर स्कूल बंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग स्कूल के रूम को सैनिटाइज कर रहा है क्योंकि स्कूल बड़ा है इसलिए इसे पूरे तरीके से सैनिटाइज करने में 1 दिन का वक्त लग जाएगा.
2 घंटे बाद आएगी रिपोर्ट
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शख्स ने एक बर्थडे पार्टी दी थी जिसमें नोएडा के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं उस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी का संचालन कोरोना वायरस के पीड़ित ने किया था.
इस पार्टी में 5 बच्चे और 5 पैरेंट्स शामिल थे. पार्टी में शामिल हुए लोगों का टेस्ट किया गया है. फिलहाल उन्हें आइसोलेशन रूम में रखा गया है और रिपोर्ट्स अगले दो से तीन घंटों में आ जाएगी जिसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा.