नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस पर पैसे लेने का आरोप कोई नया नहीं है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां दो पुलिसकर्मियों के द्वारा एक गांजा बेचने वाले से फोन पर छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए और जांच में दोनों ही पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. दोनो पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है.
रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड के पास का बताया जा रहा है. बता दें कि अलीम नाम के एक गांजा तस्कर को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था. जिसके पास से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसे छोड़ने के नाम पर थाने के 2 पुलिसकर्मियों के द्वारा फोन पर 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने की बात आरोपी के घरवालों से कहीं गई. इस बातचीत का ऑडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया.
तत्काल प्रभाव से निलंबित
ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, मामले की जांच करने की बात कही. जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई तो सामने आया की ऑडियो में दोनों पुलिसकर्मियों की आवाज सही है और उनके द्वारा पैसा मांगा गया था. जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश शुक्ला और कांस्टेबल ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
अधिकारियों का कहना
सिपाहियों द्वारा गांजा तस्कर से पैसे मांगे जाने और उनके ऑडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही पुलिसकर्मियों की प्रारंभिक जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी सत्यता सामने निकलकर आएगी उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस तरह का कृत्य करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.