नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा. नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया है. जहां उन्हें सर्विलांस पर रखा जाएगा.
गौतमबुद्ध नगर में संक्रमित लोगों की संख्या 8 तक पहुंच गई है. पीड़ित डेनमार्क से 9 मार्च से 10 मार्च के बीच लौटा था. पीड़ित और मां दोनों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दोनों मां-बेटे नोएडा सेक्टर 2 के रहने वाले हैं.
'GIMS में भर्ती हुए मरीज'
बता दें कि नोएडा सेक्टर 2 निवासी मां-बेटे को फिलहाल GIMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन रूम में भर्ती कर दिया गया है. पीड़ित डेनमार्क से 9 मार्च को लौटा था, जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट दिया. रविवार को पुष्टि होने के बाद दोनों पीड़ित मां-बेटे को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है.