नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 20 थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित संदीप पेपर मिल के पास से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और देर रात बदमाशों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 14ए के पास घेर लिया. बदमाशों ने अपने आप घिरा हुआ महसूस किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल भेज दिया गया. उनके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस के साथ ही लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
देर रात संदीप पेपर मिल चौराहा से दो लुटेरे केटीएम बाइक से यूवक का मोबाइल छीनकर भागे. जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई. सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान साजिद और चंद्रपाल शर्मा के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, लूट का मोबाइल, केटीएम बाइक बरामद हुई है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं पुलिस लगातार बदमाशों द्वारा की जा रही वारदातों की रोकथाम के लिए जगह-जगह संदिग्धों को चेक करने में लगी हुई है.