ETV Bharat / city

नोएडा में 13 निवेशकों को दो लाख वर्गमीटर जमीन आवंटित

उत्तर प्रदेश सरकर ने औद्योगिक नगरी नोएडा में अडानी इंटप्राइजेज, डिक्सन टेक्नालाॅजी सहित 13 निवेशकों को लगभग 199848 वर्गमीटर भूमि के आवंटन की संस्तुति प्रदान कर दी है. इससे नोएडा क्षेत्र में 3870 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा.

two-lakh-square-meters-land-allotted-to-13-investors-in-noida
नोएडा में 13 निवेशकों को दो लाख वर्गमीटर जमीन आवंटित
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकर कोरोना संकट के काल में भी आौद्योगिक विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाने में लगी है. औद्योगिक नगरी नोएडा में अडानी इंटप्राइजेज, डिक्सन टेक्नालाॅजी सहित 13 निवेशकों को लगभग 199848 वर्गमीटर भूमि के आवंटन की संस्तुति प्रदान कर दी है. इससे नोएडा क्षेत्र में 3870 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 48,512 लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे.

अडानी ग्रुप को 39,146 वर्गमीटर भूखंड आवंटित
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि अडानी ग्रुप को नोएडा क्षेत्र में 39,146 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है. अडानी ग्रुप द्वारा इस भूमि पर 2500 करोड़ रुपये के लागत से डाटा सेंटर स्थापित किया जाएगा. इससे प्रत्यक्ष रूप में 1160 और अप्रत्यक्ष तौर से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नालाॅजी इंडिया लि. को मोबाईल फोन उत्पादन की परियोजना स्थापित करने के लिए नोएडा के सेक्टर-151 में 21000 वर्गमीटर भूखंड आवंटित किया गया है. डिक्सन टेक्नालाॅजी 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे करीब 9000 लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे.

आईटी-आईटीईएस पार्क की होगी स्थापना
औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि अग्रवाल एसोसिएट्स प्रमोटर्स को भी नोएडा के सेेक्टर-140 में 280 करोड़ रूपये के निवेश से आईटी-आईटीईएस पार्क की स्थापना के लिए 55000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखंड दिया गया है. इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 30 हजार रोजगार का सृजन होगा. मंत्री महाना ने बताया कि इनके अलावा वेबटेक्स्ट प्रोजेक्ट प्रालि., इक्काइन टेक न्यूट्री केयर, आरएएफ स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, रोटो पम्पस लिमिटेड, केके फ्रैग्रन्स, सावि लेदरर्स, मिठास स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट, एडोराटेक्स, वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स तथा धामपुर एल्को केमिकल प्रा.लि. को भी भूमि आवंटित कर दी गई है. यह कम्पनियां मोबाइल फोन, टेलीविजन, वाशिंग मीशन, लैपटाॅप, एयर कन्डीशन, होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, हैण्डीग्राफ्ट, माउथ फ्रेशर, मिठाईयां, खाद्य प्रसंस्करण, चीनी तथा गुड के उत्पाद, पशु आहार, पेपर प्रोडेक्ट्स एवं रेडीमेड गारमेंट सहित भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पाद का उत्पादन करेंगी.

66 आवेदन हुए थे प्राप्त
मंत्री महाना ने बताया कि योजना में विभिन्न क्षेत्रफल श्रेणियों में भूखण्ड आवंटन के लिए कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. साक्षात्कार और निर्धारित आब्जेक्टिव क्राईटेरिया के आधार पर आवंटन समिति द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर भूखण्ड का आवंटन किया गया है. उन्होंने इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों में 15 अन्य निवेशकों को भूमि आवंटन की कार्यवाही तीव्र गति से चल रही है. इससे लगभग 13400 करोड़ का निवेश होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया नोएडा में 2500 करोड़ रुपये के निवेश से आईटी/आईटीईएस प्रोजेक्ट परिसर स्थापित करेगी. इसके लिए कंपनी द्वारा भूमि चिह्नित की जा चुकी है. कंपनी ने 60 हजार वर्गमीटर भूमि के आवेदन किया है. इस परियोजना के शुरू होने से लभग 3500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.


ये कंपनियां इतना कर रही हैं निवेश
मंत्री महाना ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में हीरानंदानी ग्रुप द्वारा 6000 करोड़ रुपये का निवेश कर ग्रुप डाटा सेंटर स्थापित किया जायेगा. नेटमैजिक आईटी सर्विसेस 1500 करोड़ रुपये से डाटा सेंटर, संकवांग इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स 318 करोड़ की लागत से मोबाइल फोन कवर का प्लांट तथा अंबिका इन्फ्राटेक 225 करोड़ रुपये की लागत से मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. उन्होंने बताया कि नोएडा में एसटीटी जीडीसी डाटा सेंटर के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे बाद मिली जगह, पूरा परिवार संक्रमित


ये कंपनिया भी कर रहीं निवेश
इसके अतिरिक्त यमुना औद्योगिक क्षेत्र में सूर्या ग्लोबल 953 करोड़ रुपये, जेके सीमेंट हमीरपुर में 384 करोड़ रुपये, एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स चित्रकूट में 375 करोड़ रुपये, लेट्रिक वोव आगरा में 300 करोड़ रुपये, ब्रिटानियां बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये, फाॅरइवर डिस्टलरी देवरिया में 185 करोड़ रुपये, गोदरेज एग्रो बाराबंकी में 70 करोड़ रुपये सीएचडब्ल्यू डासना गाजियाबाद में 50 करोड़ तथा वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स नोएडा में 25 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकर कोरोना संकट के काल में भी आौद्योगिक विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाने में लगी है. औद्योगिक नगरी नोएडा में अडानी इंटप्राइजेज, डिक्सन टेक्नालाॅजी सहित 13 निवेशकों को लगभग 199848 वर्गमीटर भूमि के आवंटन की संस्तुति प्रदान कर दी है. इससे नोएडा क्षेत्र में 3870 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 48,512 लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे.

अडानी ग्रुप को 39,146 वर्गमीटर भूखंड आवंटित
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि अडानी ग्रुप को नोएडा क्षेत्र में 39,146 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है. अडानी ग्रुप द्वारा इस भूमि पर 2500 करोड़ रुपये के लागत से डाटा सेंटर स्थापित किया जाएगा. इससे प्रत्यक्ष रूप में 1160 और अप्रत्यक्ष तौर से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नालाॅजी इंडिया लि. को मोबाईल फोन उत्पादन की परियोजना स्थापित करने के लिए नोएडा के सेक्टर-151 में 21000 वर्गमीटर भूखंड आवंटित किया गया है. डिक्सन टेक्नालाॅजी 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे करीब 9000 लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे.

आईटी-आईटीईएस पार्क की होगी स्थापना
औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि अग्रवाल एसोसिएट्स प्रमोटर्स को भी नोएडा के सेेक्टर-140 में 280 करोड़ रूपये के निवेश से आईटी-आईटीईएस पार्क की स्थापना के लिए 55000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखंड दिया गया है. इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 30 हजार रोजगार का सृजन होगा. मंत्री महाना ने बताया कि इनके अलावा वेबटेक्स्ट प्रोजेक्ट प्रालि., इक्काइन टेक न्यूट्री केयर, आरएएफ स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, रोटो पम्पस लिमिटेड, केके फ्रैग्रन्स, सावि लेदरर्स, मिठास स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट, एडोराटेक्स, वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स तथा धामपुर एल्को केमिकल प्रा.लि. को भी भूमि आवंटित कर दी गई है. यह कम्पनियां मोबाइल फोन, टेलीविजन, वाशिंग मीशन, लैपटाॅप, एयर कन्डीशन, होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, हैण्डीग्राफ्ट, माउथ फ्रेशर, मिठाईयां, खाद्य प्रसंस्करण, चीनी तथा गुड के उत्पाद, पशु आहार, पेपर प्रोडेक्ट्स एवं रेडीमेड गारमेंट सहित भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पाद का उत्पादन करेंगी.

66 आवेदन हुए थे प्राप्त
मंत्री महाना ने बताया कि योजना में विभिन्न क्षेत्रफल श्रेणियों में भूखण्ड आवंटन के लिए कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. साक्षात्कार और निर्धारित आब्जेक्टिव क्राईटेरिया के आधार पर आवंटन समिति द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर भूखण्ड का आवंटन किया गया है. उन्होंने इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों में 15 अन्य निवेशकों को भूमि आवंटन की कार्यवाही तीव्र गति से चल रही है. इससे लगभग 13400 करोड़ का निवेश होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया नोएडा में 2500 करोड़ रुपये के निवेश से आईटी/आईटीईएस प्रोजेक्ट परिसर स्थापित करेगी. इसके लिए कंपनी द्वारा भूमि चिह्नित की जा चुकी है. कंपनी ने 60 हजार वर्गमीटर भूमि के आवेदन किया है. इस परियोजना के शुरू होने से लभग 3500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.


ये कंपनियां इतना कर रही हैं निवेश
मंत्री महाना ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में हीरानंदानी ग्रुप द्वारा 6000 करोड़ रुपये का निवेश कर ग्रुप डाटा सेंटर स्थापित किया जायेगा. नेटमैजिक आईटी सर्विसेस 1500 करोड़ रुपये से डाटा सेंटर, संकवांग इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स 318 करोड़ की लागत से मोबाइल फोन कवर का प्लांट तथा अंबिका इन्फ्राटेक 225 करोड़ रुपये की लागत से मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. उन्होंने बताया कि नोएडा में एसटीटी जीडीसी डाटा सेंटर के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे बाद मिली जगह, पूरा परिवार संक्रमित


ये कंपनिया भी कर रहीं निवेश
इसके अतिरिक्त यमुना औद्योगिक क्षेत्र में सूर्या ग्लोबल 953 करोड़ रुपये, जेके सीमेंट हमीरपुर में 384 करोड़ रुपये, एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स चित्रकूट में 375 करोड़ रुपये, लेट्रिक वोव आगरा में 300 करोड़ रुपये, ब्रिटानियां बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये, फाॅरइवर डिस्टलरी देवरिया में 185 करोड़ रुपये, गोदरेज एग्रो बाराबंकी में 70 करोड़ रुपये सीएचडब्ल्यू डासना गाजियाबाद में 50 करोड़ तथा वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स नोएडा में 25 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.