ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में दो की मौत, कई घायल - नोएडा में सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर से नोएडा आते समय तीन अलग-अलग सड़क हादसे हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

two killed in road accident on Yamuna Expressway in noida
two killed in road accident on Yamuna Expressway in noida
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर से नोएडा आते समय तीन अलग-अलग हादसे हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एक हादसा बस की हुई, जबकि दूसरी ट्रैक्टर ट्राली की और तीसरी कंटेनर की. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मरने वालों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस जेवर से नोएडा जाने वाले रास्ते में कंटेनर नंबर यूपी 81 बीटी 0368 एचपी पेट्रोल पंप के आगे एक अज्ञात वाहन से जा टकराई. जिसमें कंटेनर के चालक चंद्रवीर निवासी अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में दो की मौत, कई घायल

दूसरा हादसा कंटेनमेंट नंबर यूपी 13 बीटी 7447 ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड के साथ हुआ, जिसमें ट्रैक्टर में 42 वर्षीय शब्बू, साबिर, इक्सर और आस मोहम्मद बैठे थे. जिसमें से शबू और इक्सर को गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल भेजा गया, जिसमें इलाज के दौरान शाबू की मौत हो गई, कंटेनर में टिंकू और इरफान भी बैठे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. इनका इलाज भी कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में हो रहा है.

वहीं तीसरे हादसे में एक बस किसी अज्ञात वाहन से टक्कराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बस के किसी यात्री को चोट नहीं आई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक जाने के लिए अन्य वाहनों में बैठाकर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थाना व पीआरवी मौके पर पहुंचे, जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही हाईवे से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया. मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, अज्ञात वाहनों की टक्कर से हुए हादसे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर से नोएडा आते समय तीन अलग-अलग हादसे हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एक हादसा बस की हुई, जबकि दूसरी ट्रैक्टर ट्राली की और तीसरी कंटेनर की. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मरने वालों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस जेवर से नोएडा जाने वाले रास्ते में कंटेनर नंबर यूपी 81 बीटी 0368 एचपी पेट्रोल पंप के आगे एक अज्ञात वाहन से जा टकराई. जिसमें कंटेनर के चालक चंद्रवीर निवासी अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में दो की मौत, कई घायल

दूसरा हादसा कंटेनमेंट नंबर यूपी 13 बीटी 7447 ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड के साथ हुआ, जिसमें ट्रैक्टर में 42 वर्षीय शब्बू, साबिर, इक्सर और आस मोहम्मद बैठे थे. जिसमें से शबू और इक्सर को गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल भेजा गया, जिसमें इलाज के दौरान शाबू की मौत हो गई, कंटेनर में टिंकू और इरफान भी बैठे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. इनका इलाज भी कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में हो रहा है.

वहीं तीसरे हादसे में एक बस किसी अज्ञात वाहन से टक्कराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बस के किसी यात्री को चोट नहीं आई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक जाने के लिए अन्य वाहनों में बैठाकर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थाना व पीआरवी मौके पर पहुंचे, जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही हाईवे से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया. मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, अज्ञात वाहनों की टक्कर से हुए हादसे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.