नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से दो बच्चे झुलस गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों में काफी गुस्सा है.
विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से तिगरी गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चों के ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार गिरने से दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक बच्चा 4 साल और दूसरा 7 साल का है.
दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों का गुस्सा समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.