ETV Bharat / city

आपसी विवाद में गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरी की तलाश जारी

नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और खोखा कारतूस बरामद हुआ है.

Noida shot
नोएडा गोली चली
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मामला देखते-देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें गोली चलने के बावजूद भी एक पक्ष बाल-बाल बचा.

थाना सेक्टर 49 में गोली चलाने वाले दो आरोपी पकड़े गए

पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने आज दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के एफएनजी हिंडन पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

9 नवंबर को पीड़ित रामवीर पुत्र अगतराम ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुभाष, कालू और हरेन्द्र ने उसके परिवार पर जान से मारन की नियत से फायर किया है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुभाष, कालू और हरेन्द्र के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज दो आरोपियों को एफएनजी हिन्डन नदी के पुल से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुभाष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर, 5 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया. वांछित अभियुक्त हरेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

दो पक्षों में हुआ झगड़ा

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इनका आपसी विवाद काफी समय से चला आ रहा. जिसके चलते दोनों पक्षों में सोमवार को मारपीट हुई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया.

जिस पक्ष के ऊपर गोली चलाई गई थी, उस पक्ष द्वारा थाने में 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरा वांछित जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मामला देखते-देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें गोली चलने के बावजूद भी एक पक्ष बाल-बाल बचा.

थाना सेक्टर 49 में गोली चलाने वाले दो आरोपी पकड़े गए

पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने आज दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के एफएनजी हिंडन पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

9 नवंबर को पीड़ित रामवीर पुत्र अगतराम ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुभाष, कालू और हरेन्द्र ने उसके परिवार पर जान से मारन की नियत से फायर किया है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुभाष, कालू और हरेन्द्र के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज दो आरोपियों को एफएनजी हिन्डन नदी के पुल से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुभाष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर, 5 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया. वांछित अभियुक्त हरेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

दो पक्षों में हुआ झगड़ा

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इनका आपसी विवाद काफी समय से चला आ रहा. जिसके चलते दोनों पक्षों में सोमवार को मारपीट हुई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया.

जिस पक्ष के ऊपर गोली चलाई गई थी, उस पक्ष द्वारा थाने में 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरा वांछित जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.