ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested who killed their friend) है. आरोपियों की किसी बात पर दोस्त से बहस हो गई थी जिसके बाद उन्होंने डंडे से पीटकर अपने दोस्त की हत्या कर दी थी.

Two accused arrested who killed their friend
Two accused arrested who killed their friend
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार (Two accused arrested who killed their friend) किया. आरोपियों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.

दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दरसअल सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली में 12 अक्टूबर को मूलचंद (50) नामक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में मिला था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि रात में इस व्यक्ति ने अपने दो दोस्तों के साथ में शराब पी थी और किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मूलचंद के दोनों दोस्तों ने उसकी डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने किया फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार

घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इन दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मोहन और राजेंद्र को डेल्टा वन के लेबर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया.

वहीं सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान इन लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपियों ने मूलचंद की हत्या कर दी थी. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार (Two accused arrested who killed their friend) किया. आरोपियों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.

दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दरसअल सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली में 12 अक्टूबर को मूलचंद (50) नामक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में मिला था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि रात में इस व्यक्ति ने अपने दो दोस्तों के साथ में शराब पी थी और किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मूलचंद के दोनों दोस्तों ने उसकी डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने किया फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार

घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इन दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मोहन और राजेंद्र को डेल्टा वन के लेबर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया.

वहीं सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान इन लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपियों ने मूलचंद की हत्या कर दी थी. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.