नई दिल्ली/नोएडा : पूरे देश में सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर के ध्वस्त किए जाने की चर्चा है. एडिफिस कंपनी द्वारा पिछले दिनों टेस्ट ब्लास्ट किया गया था, जिसके बाद एक कमेटी द्वारा पूरे ब्लास्ट की जांच की गई थी. जांच में निष्कर्ष निकला कि अभी ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण में लंबा समय लग सकता है, जिसे लेकर सुपरटेक बिल्डर, एडिफिस कंपनी और प्राधिकरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिफिस कंपनी को ट्विन टावर ध्वस्त करने के लिए आगामी 28 अगस्त तक का समय दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया कि टेस्ट ब्लास्ट से यह भी निष्कर्ष निकलकर आया कि काम का दबाव डबल हो गया है, जिसके चलते पिछली निर्धारित 22 मई को टावर को ध्वस्त कर पाना संभव नहीं था, इसके चलते आगे का समय कोर्ट से लिया गया है. साथ ही बताया कि कोर्ट द्वारा इस बार 28 अगस्त का समय निर्धारित किया गया है, वहीं हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि 28 अगस्त से पूर्व ही ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाए. उन्होंने बताया कि अब जो भी टावर से संबंधित कार्य करने हैं वह 28 अगस्त से पूर्व ही पूरा कर लेना है. साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि हम अब आगे का कोई समय कोर्ट से नहीं लेंगे. 28 अगस्त से पूर्व ही ट्विन टावर को ध्वस्त करने में सफल होंगे. एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता का कहना है कि कोर्ट से आगे का समय लेने के पीछे सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि ट्विन टावर को किसी अन्य माध्यम से ध्वस्त नहीं किया जाएगा, बल्कि ब्लास्ट के माध्यम से ही ध्वस्त किया जाएगा. इसके चलते लोगों की सुरक्षा बीच में आड़े आ रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए 22 मई को ध्वस्त करने की जगह आगे का समय लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 28 अगस्त ही वह फाइनल डेट है, जिस के अंदर ही ट्विन टावर को ध्वस्त किया जाएगा. 28 अगस्त को ट्विन टावर ध्वस्त करने के बाद 3 महीने का समय मौके से मलवा हटाने में कंपनी को लगेगा. इसके साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि ट्विन टावर में कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, जो अब निर्धारित की गई डेट के अंदर सभी काम को पूरे करते हुए ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा.