नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मी एक ही थाने में तीन साल से ज्यादा समय से तैनात थे. इसी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी ने 24 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है.
ग्रेटर नोएडा जोन-3 में ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में 24 उपनिरीक्षक शामिल हैं. एसआई रामू कुमार को ग्रेटर नोएडा से थाना beta-2, एसआई गोविंद सिंह ग्रेटर नोएडा से थाना beta-2, एसआई रितेश कुमार चौकी प्रभारी कस्बा दादरी, सौरभ यादव जोन ग्रेटर नोएडा से थाना beta-2, सुनील कुमार चौकी प्रभारी थोरा से जेवर थाना, रविंद्र कुमार थाना दादरी, दिनेश मलिक थाना दादरी, प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी यथार्थ थाना beta-2 में ट्रांसफर किया गया है.
इसके अलावा महिला एसआई श्रीमती मनीता थाना कासना, अमित कुमार चौकी प्रभारी अल्ट्राटेक थाना जारचा, मुकेश कुमार थाना beta-2, उप निरीक्षक पवन कुमार जोन ग्रेटर नोएडा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नॉलेज पार्क, मोहम्मद अतहर खा थाना दादरी, अनूप दीक्षित थाना दादरी, रविंद्र कुमार थाना जारचा, दिनेश कुमार थाना जेवर, अनिल कुमार थाना जेवर, गुरविंदर सिंह थाना जेवर, अंकुर चौधरी चौकी प्रभारी बिलासपुर थाना दनकौर, रविंद्र सिंह बघेल थाना दनकौर, महिपाल सिंह थाना दनकौर, नीलकांत थाना beta-2 से चौकी प्रभारी थाना beta-2 का ट्रासंफर हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस में तबादलों से मची खलबली, 15 हजार से ज्यादा ट्रांसफर
नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी परी चौक थाना beta-2 का ट्रांसफर निरस्त करके चौकी प्रभारी एनटीपीसी थाना जारचा, छविराम चौकी प्रभारी थोरा थाना जेवर से चौकी प्रभारी कस्बा जेवर थाना जेवर और उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा जेवर से थाना जेवर अटैच किया गया है.
इस मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी ट्रांसफर किए गए उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से अपने निर्धारित स्थानों पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. यह ट्रांसफर ज़ोन स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर किए गए हैं.