नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ड़कों पर फर्राटे से दौड़ने वाली सुपरबाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को अभियान चलाया. पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी टोल से हाईस्पीड से चलने वाली रेसिंग बाइक्स लेकर आए युवकों को वापस भेज दिया. आएदिन होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. दरअसल, रेसिंग और स्टंटबाजी की वजह से अनके युवक अपनी जान गवां चुके हैं. साथ ही दूसरों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं.
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर कई बार महंगी महंगी बाइक लेकर कुछ युवक रेसिंग करते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने सघन अभियान चलाया, जिसके चलते नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर पर रविवार होने के चलते बड़ी तादात में सुपर बाइक, रेसिंग बाइक चालक आए. जैसे ही वह नोएडा में एंट्री करने लगे, वैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. वापस जाने की बात कहते हुए यह बताया कि अगर दोबारा से जिले में रेसिंग करते हुए नजर आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : एसी से भरा ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, 43 एसी बरामद
कई बार रेसिंग के दौरान हादसे भी हो चुके है. इसमें बाइकर्स की जान जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी तादाद में महंगी बाइकों का शौक रखने वाले लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सड़कों पर रेसिंग करते हुए नजर आते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप