ETV Bharat / city

रेसिंग स्‍टंट के लिए नोएडा आने वाले सुपरबाइकर्स को झटका, ट्रैफिक पुलिस ने लौटाया - नोएडा की आज की बड़ी खबर

राजधानी दिल्ली में सख्ती के बाद बड़ी संख्या में सुपर बाइक्स लेकर वीकेंड पर युवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का रुख करते हैं. यहां सड़कों पर रेसिंग करते हैं. लेकिन नोएडा के ट्रैफिक पुलिस ने इन बाइकर्स को वापस भेज दिया.

noida update news
नोएडा में सुपरबाइकर्स को झटका
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ड़कों पर फर्राटे से दौड़ने वाली सुपरबाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को अभियान चलाया. पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी टोल से हाईस्पीड से चलने वाली रेसिंग बाइक्स लेकर आए युवकों को वापस भेज दिया. आएदिन होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. दरअसल, रेसिंग और स्टंटबाजी की वजह से अनके युवक अपनी जान गवां चुके हैं. साथ ही दूसरों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं.

ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर कई बार महंगी महंगी बाइक लेकर कुछ युवक रेसिंग करते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने सघन अभियान चलाया, जिसके चलते नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर पर रविवार होने के चलते बड़ी तादात में सुपर बाइक, रेसिंग बाइक चालक आए. जैसे ही वह नोएडा में एंट्री करने लगे, वैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. वापस जाने की बात कहते हुए यह बताया कि अगर दोबारा से जिले में रेसिंग करते हुए नजर आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में सुपरबाइकर्स को झटका

ये भी पढ़ें : एसी से भरा ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, 43 एसी बरामद

कई बार रेसिंग के दौरान हादसे भी हो चुके है. इसमें बाइकर्स की जान जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी तादाद में महंगी बाइकों का शौक रखने वाले लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सड़कों पर रेसिंग करते हुए नजर आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ड़कों पर फर्राटे से दौड़ने वाली सुपरबाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को अभियान चलाया. पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी टोल से हाईस्पीड से चलने वाली रेसिंग बाइक्स लेकर आए युवकों को वापस भेज दिया. आएदिन होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. दरअसल, रेसिंग और स्टंटबाजी की वजह से अनके युवक अपनी जान गवां चुके हैं. साथ ही दूसरों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं.

ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर कई बार महंगी महंगी बाइक लेकर कुछ युवक रेसिंग करते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने सघन अभियान चलाया, जिसके चलते नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर पर रविवार होने के चलते बड़ी तादात में सुपर बाइक, रेसिंग बाइक चालक आए. जैसे ही वह नोएडा में एंट्री करने लगे, वैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. वापस जाने की बात कहते हुए यह बताया कि अगर दोबारा से जिले में रेसिंग करते हुए नजर आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में सुपरबाइकर्स को झटका

ये भी पढ़ें : एसी से भरा ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, 43 एसी बरामद

कई बार रेसिंग के दौरान हादसे भी हो चुके है. इसमें बाइकर्स की जान जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी तादाद में महंगी बाइकों का शौक रखने वाले लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सड़कों पर रेसिंग करते हुए नजर आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.