नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर यातायात माह का शुभारंभ किया. पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा के ऑडिटोरियम से वाहनों को रवाना किया गया. आलोक कुमार पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, लव कुमार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ,श्रीमती पुष्पांजलि अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, गणेश प्रसाद साहा पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
कार्यक्रम में राजेश एस. पुलिस उपायुक्त नोएडा, श्रीमती वृन्दा शुक्ला पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा, श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति, एन0सी0सी0 के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया. यातायात जागरूकता में सहयोग करने पर राघवेन्द्र सिंह हैलमेट मैन, अनुराग कुलश्रेष्ठ टैक्स एन0जी0ओ0, श्रीमती श्रेया शर्मा 7एक्स एन0जी0ओ0, करतार सिंह सूबेदार एन0सी0सी0 को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़े: Noida: 64 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा ट्रैफिक, 82 चौराहों पर लगाए जाएंगे पीएस सिस्टम
पुलिस आयुक्त ने यातायात नियमों का सम्मान व पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित किया. टेकनोस्फेयर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं व श्याम सिंह स्मारक इण्टर कालेज के एन0सी0सी0 के बच्चों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु नुक्कड नाटक कर जागरूक किया गया. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा यातायात माह के शुभारम्भ पर एक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर शहर क्षेत्र रवाना किया गया. जागरूकता रैली सैक्टर 108 से रवाना होकर सेक्टर 104 तिराहा से सेक्टर 105 सीएनजी चौक से हाजीपुर चौक, प्रतीक बिल्डिंग तिराहा से सैक्टर 45.46.47.48, डीएससी मार्ग होकर सैक्टर 37 से बॉटनिकल गार्डन, सैक्टर 18 होते हुए रजनीगंधा चौक से सैक्टर 14ए पुलिस कार्यालय पर सम्पन्न हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप